छपरा, नवम्बर 2 -- पवन सिंह ने कहा- पूरे बिहार में एनडीए जिन्दाबाद है और रहेगा धरहारा मठिया खेल मैदान में उमड़ी समर्थकों की अपार भीड़ भोजपुरी अंदाज़ में किया मतदाताओं से संवाद अमनौर व गड़खा विस क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में की सभा फोटो 7 - अमनौर के एनडीए से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार मंटू सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते पावर स्टार पवन सिंह , मंटू सिंह सहित अन्य अमनौर/ डोरीगंज, एक संवाददाता। बीजेपी नेता और भोजपुरी के स्टार कलाकार पवन सिंह ने कहा कि अमनौर सहित पूरे बिहार में एनडीए जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आज विकास, सुशासन और आत्मगौरव के पक्ष में वोट करने के लिए पूरी तरह उत्साहित है। अमनौर के धरहारा मठिया खेल मैदान व गड़खा विधानसभा क्षेत्र के सदर छपरा प्रखंड स्थित राय साहब कालिका उच्च विद्...