औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार में जंगलराज की नींव को उखाड़ दिया है। बिहार के लोग अब मोदी और नीतीश के विकास के साथ चलेंगे। उक्त बातें हसपुरा नरसन रोड में स्थित एनडीए चुनावी कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित बुद्धिजीवी जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कही। उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध की भूमि पर चुनाव में आने का अवसर मिला है। सड़क मार्ग से आ रहा था तो गोह से हसपुरा तक सड़क किनारे मोड़ पर मोदी और नीतीश के जयकार लग रहे थे तभी समझ गया कि यहां के लोग डा. रणविजय कुमार को जिता कर ही भेजेंगे। बिहार में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बननी तय हो गई है। जंगलराज की याद कराते हुए कहा कि जंगलराज कैसा था, मैं जानकर हैरान...