मधुबनी, सितम्बर 26 -- झंझारपुर/ लखनौर,निज प्रतिनिधि। झंझारपुर विधानसभा का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन तमुरिया हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि जब हमारे पास मोदी और नीतीश जैसे ईमानदार जोड़ी मौजूद हैं तो फिर इधर-उधर भटकने की हमें क्या जरूरत है। बिहार में बदलाव वोट की दशा और दिशा को बदल रही है। उन्होंने पूर्व शासन पर कटाक्ष किया और बताया कि उस समय मिले बदहाल और कंगाल बिहार को संभालने में 20 वर्ष का समय लगा। अब बिहार तैयार है। उन्होंने कहा कि 11 साल में केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार को 14 लाख करोड़ रूपया दिया है, जबकि पूर्व की मनमोहन सिंह की सरकार ने 1 लाख 90 करोड़ रूपया ही दिया था। उद्योग के क्षेत्र में भी मधुबनी, अररिया, पूर्णिया, मिथिलांचल में बड़े-बड़े उद्योगपति पहुंच रहे हैं...