चम्पावत, मई 25 -- भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में कालाढूंगी विधानसभा से विधायक बंशीधर भगत का टनकपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मोदी और धामी की जोड़ी उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए भगत ने कहा कि विगत कई वर्षों से लंबित जमरानी बांध परियोजना जिसके लिए मैने स्वयं हल्द्वानी की जनता को सांथ लेकर आंदोलन किए जो आज पुष्कर सिंह धामी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जनता को समर्पित होने जा रही है। इसके अलावा जनपद चम्पावत के लिए भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार ऐतिहासिक कार्य किया जा रहे हैं। जैसे टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन जिसका सर्वे अंतिम चरणों पर है, और इसके साथ ही टनकपुर में आईएसबीटी का निर्माण धाम...