मोडासा, जुलाई 23 -- आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुजरात दौरे पर थे। मोडासा में एक रैली के दौरान केजरीवाल के निशाने पर कांग्रेस के साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी भी रही। उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने मोदी के विदेश दौरों पर सीधे प्रश्न खड़े करते हुए दावा किया कि पीएम गौतम अडानी को ठेके दिलाने के लिए विदेश जाते हैं। उन्होंने इसके साथ AAP को किसान हितैषी बताया। पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अमीरों की सरकार है और यह अडानी के लिए काम करती है। Adani को दुनिया में जहां भी काम चाहिए होता है, वहां प्रधानमंत्री जी उन्हें काम दिलवाने जाते हैं। वहीं AAP गरीबों, किसानों, पशुपालकों और खेड़ूतों की पार्टी है और हम आपके हक, अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़...