मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ। रुड़की रोड पर प्रादेशिक सेना भर्ती के चलते रविवार को मोदीपुरम से लेकर टैंक चौराहे तक वनवे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने से जाम स्थिति बनी रही। दोनों तरफ से जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई है। सेना भर्ती के चलते 15 दिसंबर तक वनवे व्यवस्था लागू रहेगी। ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में लगी रही। लोगों को मिनटों की दूरी तय करने में एक घंटे का समय लगा। कुछ वाहन स्वामियों की आपस में नोकझोंक भी हुई। रुड़की रोड पर प्रादेशिक सेना की कई दिन से भर्ती चल रही है। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने भर्ती में शामिल होने आए अभ्यर्थियों की सुरक्षा के चलते 15 दिसंबर तक मोदीपुरम से टैंक चौराहे तक वनवे कर दिया है। रविवार सुबह लोग काम पर जाने के लिए घर से निकले। वनवे के चलते सड़क पर जाम के हालात बन गए। सोफीपुर पर ख...