गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। मोदीनगर के निवाड़ी में प्रधानमंत्री आवासीय योजना (शहरी) के तहत प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। इस प्रोजेक्ट के फ्लैटों तक पानी की आपूर्ति की योजना तैयार की गई है, जिसपर 1.33 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें ओवरहेड टैंक समेत अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण निवाड़ी में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत फ्लैट तैयार करा रहा है। इस प्रोजेक्ट में करीब 528 फ्लैट बनाए जाएंगे। अब प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट में पानी की व्यवस्था करने में जुट गया है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जीडीए के अधिकारी बताते हैं कि 1.33 करोड़ रुपये की लागत से इस प्रोजेक्ट में पंप हाउस, राइजिंग मेन और ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य किया जाएगा, ताकि फ्लैट जल्द तैयार कर आवंटियों को कब्जा दिया जा सके। बता दें कि जीडीए गाजिय...