मेरठ, सितम्बर 17 -- मोदीनगर की मोहन पार्क कॉलोनी में 20 दिन पहले जेवरात सफाई का झांसा देकर रिटायर दरोगा की पत्नी से ठगी करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोने के जेवरात व बाइक बरामद की है। एसीपी मोदीनगर ने बताया 26 अगस्त को मोहनपार्क कॉलोनी में रिटायर दरोगा नंदबल्लभ पंत की पत्नी नीता पंत के पास दो युवक आए और जेवरात साफ करने की बात कही। उन्होने युवकों को सोने के कंगन और चेन दे दी। एक युवक ने उन्हें पानी लेने भेजा, जब वह लौटे तब तक युवक गायब थे। मंगलवार को पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान युसूफ उर्फ मोटा निवासी आसिफाबाद किला परीक्षितगढ़ बताया। पुलिस ने बदमाश से सोने का कंगन व घटना में इस्तेमाल की बाइक बरामद की है। आरोपी ने बताया कि दोस्त आबिद के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...