गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- मोदीनगर। भारत सरकार के खेलो इंडिया अस्मिता के अंतर्गत मोदीनगर में चार दिवसीय इंडिया नार्थ जोन भारोत्तोलन लीग होगी। टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह मुख्य अतिथि रहेंगी। लीग इंडियन वेटलिफ्टिंग टीम के हेड कोच विजय शर्मा के निर्देशन में संपन्न होगी। यह लीग पांच से आठ दिसंबर तक काजमपुर रोड पर स्थित यादव फार्म हाउस में होगी। अब तक 30 खिलाड़ी पंजीकरण करा चुके हैं। महिलाओं को खेलों में बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने अस्मिता लीग शुरू की है। देश में इस तरह की 100 लीग होनी हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को अगले ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करना है। अस्मिता लीग केवल महिला खिलाड़ियों के लिए है, जबकि खेलो इंडिया में पुरुष और महिलाएं हिस्सा ले सकते हैं। खेलो इंडिया अस्मिता के अंतर्गत छह...