गाज़ियाबाद, अगस्त 30 -- मोदीनगर। तिबड़ा मार्ग पर रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तहसील पर प्रदर्शन किया। तहसीलदार रजत कुमार को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया गया। मोदीनगर तहसील में शनिवार को प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदीनगर-तिबड़ा मार्ग पर रेलवे फाटक के कारण रोजाना कई घंटे जाम लगता है। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इसकी वजह से पांच मिनट का सफर तय करने में दो घंटे तक लग जाते हैं। रोजाना इस समस्या से जूझना पड़ता है। इससे स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को अधिक दिक्कत होती है। उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देर हो जाती है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि जिस तरह राज चौपले पर आरओबी बनाया जा रहा है। इसी तरह तिबड़ा मार्ग कर भी बनाया जाए। इस संबंध में रेल मंत...