धनबाद, नवम्बर 25 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ मोदीडीह कोलियरी कार्यालय परिसर में सोमवार को पाटलीपुत्र अस्पताल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन एजेंट गोपालजी व मैनेजर दशरथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया। चिकित्सकों ने 73 कोल कर्मियों सहित आस-पास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। रक्तचाप, रक्त वर्गीकरण, मधुमेह, मौसमी बीमारियों की जांच की गयी। डॉ एसडी चौधरी, सुब्रतो भट्टाचार्य ने स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरतमंदों के बीच दवाईयों का वितरण किया। मौके पर पीएम तारा सिंह, सितारे अहमद, साजन महतो, उत्तम कुमार तिवारी, नीरज कुमार गुप्ता, संजय नोनियां आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...