जहानाबाद, अगस्त 3 -- 1065 डिस्मिल निजी जमीन का भी होगा अधिग्रहण किसानों को मिलेगा 2 करोड़ 61 लाख रुपए का मुआवजा जहानाबाद,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। मोदनगंज प्रखंड के कई गांवो के लोगों की चिर- प्रतिक्षित मांग पूरी होने वाली है। मोदनगंज प्रखंड के ग्राम चंधरिया में चेक डैम निर्माण की कवायत प्रारंभ हो गई है। सिंचाई प्रमंडल घोसी के कार्यपालक अभियंता ने चंधरिया बियर सिंचाई योजना अंतर्गत आवश्यक भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा है। उल्लेखनीय है कि अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर जिले के मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत चंधरिया में चेक डैम निर्माण के लिए प्राक्कलन की मांग की गई है। इस संबंध में मोदनगंज के अंचल अधिकारी से भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई थी। अंचल अमीन से जांच कर कर भूमि संबंधित प्रतिवेदन सिंचाई प्रमंडल को उपलब्ध कराया गया है। जिसके ...