जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के ओकरी ओपी अंतर्गत खरनाग गांव में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इस संदर्भ में खरनाग गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शिशुपाल अपने घर में ही मरा पड़ा था लेकिन इसकी भनक परिवार वालों को नहीं थी। इसके बाद मामले की सूचना गांव वालों के लगी। ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई तब जाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया। व्यक्ति की मौत को लेकर ग्रामीणों के द्वारा तरह-तरह के कयास लगाया जा रहा है कोई इसे आत्महत्या तो कोई ठंड से मौत होने का कारण बता रहा है। घटना के संदर्भ में ओकरी थाना अध्यक्ष पवन दास का बताना है कि तत्काल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पता...