नई दिल्ली, अगस्त 27 -- गणपति बप्पा के घर आगमन के लिए भोग में मोदक बनाया होगा। ट्रेडिशनल मोदक बनाने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर चावल का आटा बच गया या फिर गूंथा हुआ चावल का आटा बच गया तो क्या करें? इस समस्या का समाधान है मजेदार सी डिश। जिसे बनाने के लिए किसी भी तेल की जरूरत नहीं पड़ेगी और ये डिश भी महाराष्ट्री की ट्रे़डिशनल डिश है जिसे बचे हुए चावल के आटे से लगभग हर घर में बनाया जाता है। इसे निवाग्र्या बोलते हैं। तो चलिए सीख लें इसे बनाने की रेसिपी।स्टीम चावल के वड़े बनाने की सामग्री हरी मिर्च तीन से चार हरी धनिया की पत्तियां और डंठल एक से डेढ़ चम्मच जीरा एक इंच अदरक का टुकड़ा एक कप चावल का आटा दो चम्मच तेल सवा कप पानीस्टीम चावल के वड़े बनाने की रेसिपी -अगर आपके पास मोदक बनाने के बाद बचा हुआ गूंथा आटा है तो इसमे ह...