कटिहार, अक्टूबर 31 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार और सीमांचल का मौसम इस वक्त पूरी तरह बदल चुका है। मोथा चक्रवात के प्रभाव से आसमान में गहरे बादल छा गए हैं और अगले 24 घंटे में जिले में 57 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना जताई गई है। बुधवार को जहां पूरे दिन 80 फ़ीसदी बादल छाए रहे, वहीं रात से लेकर गुरुवार सुबह तक कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। पछुआ हवा थमी, अब बहेगी ठंडी उत्तरी बयार पिछले कुछ दिनों से चल रही पछुआ हवा अब थम चुकी है। इसकी जगह उत्तरी हवा ने ले ली है, जो 8 से 17 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बह रही है। मौसम विभाग के अनुसार, यह हवा आने वाले दिनों में सर्दी की शुरुआत का संकेत दे रही है। बुधवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वैज्ञानिक बोले- दो दिन और रहेगा असर कृषि विज्ञान केंद्र, कटि...