पाकुड़, जनवरी 7 -- मोथा चक्रवात से क्षतिग्रस्त आवास के लिए पीड़ित को जल्द मिलेगी सहायता हिरणपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सुंदरपुर गांव निवासी शोभा स्वर्णकार को सहायता राशि दिए जाने को लेकर प्रशासन की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बीते 01 नवंबर 2025 को आए मोथा चक्रवात के दौरान तेज तूफान और मूसलाधार बारिश के कारण शोभा स्वर्णकार का कच्चा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इस आपदा में उनका घर रहने योग्य नहीं रह गया था। जिससे परिवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त मनीष कुमार की पहल पर पीड़ित को आवास सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में हिरणपुर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के प्रयास से आपदा कोष से कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि जल...