देहरादून, जून 12 -- अबजपुर कला के लोगों ने मोथरोवाला रोड पर डामरीकरण करने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता से मिलकर बरसात पहले यह काम पूरा करने की मांग की है। लोगों ने बताया कि अजबपुर में मोथरोवाला रोड को दोनों तरफ खोदा गया है, यह खुदाई सीवर लाइन डालने के लिए नौ महीने पहले कर दी गई थी, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियां हो रही है, दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। 22 मई को क्षेत्र के लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया था, बावजूद अभी तक सड़क डामरीकरण नहीं हो पाया। जिससे लोगों में आक्रोश है। उन्होंने शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व प्रधान भूपेंद्र कंडारी, पूनम कंडारी, भूपेंद्र फरासी, अनिरुद्ध डोबरियाल, ललित थपलियाल, अनिल उनियाल, अनूप नौडियाल, संजय उनियाल, अभिशेख भंडारी, वीरेंद...