कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। सेठ मोतीलाल खेड़िया का एसडी इंटर कॉलेज में 32वें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ. कमल किशोर गुप्ता और अध्यक्ष सुभाष चंद्र खेड़िया ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक और चक्का फेंक शामिल थीं। खेलकूद प्रतियोगिताओं का संचालन आचार्य ओम प्रकाश और बासुदेव त्रिपाठी ने किया। यहां प्रधानाचार्या सुमन चंदोला, लक्ष्मीकांत शुक्ला, अरविंद शंकर तिवारी, राजेश कुमार शुक्ला, विष्णु प्रकाश और काकोली मिश्रा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...