औरंगाबाद, मई 5 -- मदनपुर प्रखंड के बनियां पंचायत में एनएच-19 के मोती बिगहा से सैलवां अम्बेडकर नगर तक अधूरी पड़ी सड़क को पूरा करने की मांग जोर पकड़ रही है। ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी को पत्र लिखकर इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण को शीघ्र पूरा कराने की अपील की है। पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी व उनके प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने पत्र में बताया कि करीब पांच सौ मीटर लंबी यह सड़क वर्षों से अधूरी पड़ी है। यह सड़क न केवल मदनपुर और रफीगंज प्रखंडों को जोड़ती है, बल्कि बनियां, महुआवां और चेई नवादा पंचायतों के दर्जनों गांवों के आवागमन का प्रमुख माध्यम है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, ग्रामीण कार्य विभाग, स्थानीय विधायक और सांसद से इस मुद्दे पर बार-बार संपर्क किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मांग की है कि बारिश से पहले सड...