श्रीनगर, सितम्बर 21 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्वतीय पर्यटन एवं आतिथ्य अध्ययन केंद्र द्वारा जिम्मेदार पर्यटन के लिए संचालित सैर सलीका अभियान के अंतर्गत इस वर्ष पौड़ी के सांगुड़ा, मुण्डनेश्वर स्थित मोती बाग रैबासा होम स्टे को सैर सलीका पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। मोती बाग पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को पूर्व में ऑस्कर के लिए नामित किया गया था। मोतीबाग उत्तराखंड के श्रमशील किसान विद्या दत्त शर्मा द्वारा संचालित है और वहीं उनके प्रेरक बाग में पहाड़ी शैली में निर्मित होम स्टे मोतीबाग रैबासा पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। स्थानीय वास्तुशिल्प के साथ स्थानीय भोजन और मोती बाग में उगाई जाने वाली सब्जियां तथा जैविक उत्पाद होमस्टे के मुख्य आकर्षण हैं। सैर सलीका पुरस्कार के अंतर्गत प्रकृति पर्यावरण पर्यटन के लिए कार्य कर रहे लोकप्रिय साइकिलिंग समू...