साहिबगंज, जुलाई 9 -- राजमहल। डीसी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में बुधवार को तालझारी प्रखंड अंतर्गत मोती झरना में मोती नाथ धाम में श्रावणी मेला के सफल आयोजन को लेकर एसडीओ सदानंद महतो के नेतृत्व में पदाधिकारीयों और मोती झरना विकास समिति के सदस्यों के साथ तैयारी को लेकर बैठक किया। मौके पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारी कोलेकर थाना प्रभारी तालझारी नितेश कुमार पांडे से आवश्यक जानकारी लिया और कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। साथ ही तालझारी बीडीओ अंशुमन प्रशाद से विधि व्यवस्था को लेकर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही मोती झरना सेवा समिति से 11 जुलाई से 9 अगस्त तक चलने वाले श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सारी सुविधा देने के लिए विचार विमर्श किया। मौके पर लड्डू ...