नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- चेहरे की मुस्कान खूबसूरती में चार चांद लगा देती है और मुस्कान अच्छी तब होती है, जब दांत मोती जैसे सफेद चमक रहे हो। आजकल दांतों की समस्या काफी बढ़ चुकी है, हर दूसरा व्यक्ति सड़न, कीड़े, दर्द या फिर पीलापन से परेशान है। हर कोई चाहता है कि उसके दांत सफेद और चमकदार रहे, इसके लिए लोग महंगे से महंगा टूथपेस्ट और ब्रश करते हैं। इसके बाद भी दांतों को पीलापन घेर लेता है। जब टूथ इनेमल में छोटे छेद हो जाते हैं, तो बाहरी गंदगी अंदर घुसने लगती है। ऐसे में दांत की ऊपरी परत पीली या धब्बेदार दिखती है। इसे सही करने के लिए कई लोग टीथ व्हाइटनिंग या क्लीनिंग कराते हैं लेकिन आप घर पर नारियल तेल से भी पीलापन खत्म कर सकते हैं। चलिए बताते हैं नारियल तेल कैसे लगाना है।नारियल तेल के फायदे नारियल तेल में विटामिन ई, लॉरिक एसिड, कैप्रिक एसिड, औ...