पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। जनपद में मोती की खेती करने के लिए कृषि विभाग को दस प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन प्रस्तावों पर आगे की कार्रवाई कराई जा रही है। उसके बाद मोती के सीप डालने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इस संबंध में उप कृषि निदेशक ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है। अमरिया ब्लाक क्षेत्र के गांव मिल्क सरैंदा पट्टी के किसान वीरपाल पुत्र मिढ़ई लाल के तालाब पर मोती की खेती का शुभारंभ कई महीने पहले किया गया था। यह जनपद का पहला प्रोजेक्ट था। मोती की खेती का कार्य मणि एग्रो हब प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ की कंपनी अनुबंध पर करा रही हे। इस अनुबंध में कंपनी किसान को बीज देने से लेकर मोती खरीदने तक की सुविधा देती है। वीरपाल ने दस हजार सीप को तालाब में डाला है। अब मोती की खेती को करने के लिए कई किसान आगे आए हैं। दस किसानों ने...