आगरा, जुलाई 30 -- आचार्य चैत्यसागर महाराज, गुरुमां शाश्वत मति माता ससंघ के मंगल सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्रीजी विराजमान समारोह बुधवार को सानंद संपन्न किया गया। शुभारंभ अभिषेक एवं शांति धारा के साथ हुआ। विधानचार्य पंडित जिनेंद्र जैन शास्त्री के निर्देशन में मंत्रोच्चारण के साथ सौभाग्यशाली भक्तों ने श्रीजी की सभी प्रतिमाओं को विधि विधान के साथ वेदी में विराजमान किया गया। सभी भक्तों को सामूहिक रूप से प्रभु पारसनाथ के समक्ष निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान मोती कटरा जैन समाज ने आचार्य के समक्ष श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर निर्मल मौठया, मनोज जैन बाकलीवाल, शुभम जैन उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...