मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। अनुदान पर मोटे अनाज, मछली के बाद मोती के उत्पादन में यहां के किसानों ने दिलचस्पी दिखाई है। चार किसानों ने प्रशिक्षण के बाद यह कार्य शुरू किया है। मोती की खेती पर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। कृषि विभाग की ओर से मनोहरपुर स्थित एग्री प्रशिक्षण केंद्र में किसानों को इसकी खेती और उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उधर, ट्रेनिंग लेने के बाद चार किसानों ने सीप में मोती उगाने को किस्मत आजमाई है। सीप में मोती पैदा करने लाभार्थी दीपक ने बताया कि सरकार का इस खेती पर जोर है। बताया गया है कि 60 रुपये की लागत में दो सौ रुपए की कमाने की जा सकती है। विभाग का कहना है कि 200 स्क्वायर फिट के तालाब में 5000 सीप का पालन हो सकता है। 18 महीने में मोती का पालन होता है। डीडी कृषि संतोष कुमार द्विवेदी का क...