सिमडेगा, जून 10 -- बोलबा, प्रतिनिधि। दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार की शाम रथ यात्रा समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति का पुर्नगठन करते हुए मोतीलाल सेनापति को अध्यक्ष, और लीलावती देवी को सचिव बनाया गया। इसके अलावे प्रभावती देवी, राजेश्वरी देवी, इंद्रदेव सिंह, नंदेश्वर सिंह, प्रेमदास, चंद्रशेख्र मंडल, बी सिंह, रंजीत साह और इंद्रमोहन सिंह को सदस्य बनाया गया। बताया गया कि 29 जून को रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। रथ यात्रा में पैंकी नृत्य और भजन कीर्तन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में कई लोग उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...