प्रयागराज, जुलाई 9 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीलम सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के माध्यम से ही ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से बचा जा सकता है। डॉ. रवि प्रताप सिंह ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ़ मान सिंह, डॉ़ साईं नरेंद्रन, डॉ़ मोहम्मद हैदर, राजेश कोटार्य, मंजय, जनक यादव मौजूद रहे। आयुष विभाग की ओर से सीएमपी डिग्री कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में पौधरोपण किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. अवनीश पांडेय, प्रो. सरिता श्रीवास्तव, डॉ. दीपक गौड़, डॉ. अविनाश प्रताप सिंह, डॉ.भरत नायक, डॉ. ब्रह्मनन्द मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...