प्रयागराज, जून 30 -- सर्जरी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. वीके पांडेय को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का नया प्राचार्य नियुक्त किया गया है। सोमवार को डॉ. वत्सला मिश्रा का कार्यकाल पूरा हो गया। डॉ. पांडेय मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे। डॉ. पांडेय को महाकुम्भ के दौरान प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया था। डॉ. वीके पांडेय के लिए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का पद काफी चुनौती भरा रहेगा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय और चिल्ड्रेन अस्पताल की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रखने के साथ उन्हें मेडिकल कॉलेज की फैकेल्टी की सुविधाओं को भी मजबूती प्रदान करनी होगी। फिलहाल मंगलवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा हाईकोर्ट के समक्ष मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश क...