जमशेदपुर, फरवरी 3 -- मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। यह शुभ अवसर ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती की आराधना को समर्पित रहा , जो विद्या, विवेक और सृजनात्मक अभिव्यक्ति का प्रतीक है।प्रधानाचार्या संगीता सिंह एवं उप-प्रधानाचार्या राखी मित्रा व बिंदु आहूजा के मार्गदर्शन में विद्यालय परिवार माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, जिससे शैक्षणिक उन्नति एवं व्यक्तिगत विकास में शुभता प्राप्त हो। इस शुभ आयोजन का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जो देवी के दिव्य आशीर्वाद के वितरण का प्रतीक है।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी - अध्यक्ष अखिलेश दुबे एवं मानद सचिव डॉ. डीपी. शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।सरस्वती पूजन वि...