साहिबगंज, मई 6 -- बोरियो। बिहार के भागलपुर जिले के बुधुचक थाना अर्न्तगत एकडारा गांव निवासी राहुल कुमार ने अपने भाई रंजु सोनी के थाना क्षेत्र के दुर्गा टोला पंचायत अर्न्तगत तेतरिया गांव के चार लोगों पर हत्या कर लाश को जमीन में दफना देने का आरोप लगाते हुए बोरियो थाना प्रभारी को आवेदन दिया है। राहुल ने आवेदन में लिखा है कि उसका भाई रंजु सोनी विगत 26 अप्रैल को घर से बोरियो थाना क्षेत्र के दुर्गाटोला पंचायत के आसनबोना गांव मोतीमाला बेचने के लिए आया था। राहुल ने आवेदन में आरोप लगाया है कि तेतरिया गांव के चार लोगों ने उसके भाई की निर्मम ह्त्या कर लाश को दफना दिया है। राहुल ने बताया कि उसके भाई की लाश को दुर्गा टोला के जांगीडेडी में दफना दिया गया है। राहुल कुमार ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर उसके भाई की लाश बरामद कर दोषियों पर कानूनी कारवाई करने ...