बुलंदशहर, फरवरी 4 -- अंग्रेजी हुकूमत के दौरान निर्मित दो स्थानों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से संरक्षित स्मारक घोषित किया है। विभाग की ओर से प्रथम अधिसूचना जारी करते हुए आपत्तियां भी मांगी हैं। संस्कृति विभाग के संयुक्त सचिव उमा द्विवेदी की ओर से जारी की गई प्रथम अधिसूचना जारी की है। जिसमें जिला मुख्यालय पर स्थित पुरानी जेल परिसर, जो 2.898 हेक्टेयर भूमि पर है और गार्डेन गेट (टाउन हॉल) मोतीबाग जो 2.898 हेक्टेयर है को संरक्षित स्मारक घोषित किया है। बात करें मोतीबाग की तो अंग्रेजों के जमाने में बनी यह इमारत अब जर्जर हो चुकी है। प्रथम अधिसूचना जारी करने के संबंध में आपत्तियां भी मांगी गई हैं। यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश या डीएम बुलंदशहर को संबोधित करते हुए लिखित रूप में भेजी जा सकती है। साथ...