मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र की एक पंचायत के वार्ड से पांच अगस्त को किशोरी का अपहरण कर लिया गया। किशोरी के पिता ने बोअरिया निवासी किशन कुमार और दीपक कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बताया कि पांच अगस्त को दोनों आरोपितों ने शादी की नीयत से पुत्री का अपहरण कर लिया है। थानेदार राजन कुमार पांडे ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। किशोरी की बरामदगी और आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...