समस्तीपुर, जून 28 -- ताजपुर। प्रखंड के मोतीपुर सब्जीमंडी एनएच 28 से खुदनेश्वर धाम मोरवा जानेवाली सड़क कांवरिया पथ वर्षों से टूट-फूटकर जर्जर बना हुआ है। सड़क को जीर्णोद्धार की जरूरत है। यह सड़क ताजपुर एवं आसपास की आबादी को खुदनेश्वर धाम मोरवा से जोड़ती है। बताया जाता है कि पांच छह वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक कोष से इस सड़क का निर्माण कराया गया था। जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि गुणवत्ता में कमी के कारण निर्माण के दो-तीन वर्षों में ही सड़क की हालत बेकार हो गई। रही सही कसर नहर निर्माण के दौरान भारी वाहनों के निरंतर परिचालन ने पूरी कर दी। जिस कारण लगभग चार किमी दूरी में सड़क टूट-फूटकर पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। सड़क में दर्जनों स्थानों पर जहां तहां बड़े-बड़े गड्ढ़े पड़ गए हैं। साथ ही सड़क की गिट्टी उखड़कर इधर उधर चारों तरफ छितरा गई हैं। इस कारण...