मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मोतीपुर प्रखंड में महना-जगन्नाथपुर के बीच उच्च स्तरीय आरसीसी ब्रिज का निर्माण होगा। इसको विभागीय स्वीकृति मिल गई है। ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने इसको लेकर पत्र जारी किया है। कहा है कि सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-III के तहत स्वीकृत पथों व पुलों के लिए समर्पित परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत मोतीपुर में महना व जगन्नाथपुर के बीच उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण होना है। इसपर कुल 3.87 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस आरसीसी पुल के निर्माण से कई गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। गांव के लोग लंबे समय से पुल के निर्माण की मांग कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...