मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की फतेहा पंचायत अंतर्गत फतेहा गांव स्थित एचएस-86 से मोहन छपरा गांव तक जारी सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया। मंगलवार को मुखिया मदन सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। साथ ही निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को खदेड़ दिया। इस दौरान उपमुखिया नवलकिशोर सिंह, मोईनुद्दीन, मुन्ना सिंह, शिवचंद्र यादव, गनौर दास, विजय राय, मो. मोईन, गौतम रजक, विजय पटेल आदि ने कहा कि सड़क निर्माण में संवेदक के द्वारा धांधली की जा रही है। गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण को देख ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने आरोप लगाया कि पारदर्शिता को छुपाने और मनमानी करने की नीयत से संवेदक द्वारा निर्माण स्थल पर शिलापट्ट भी नहीं लगाया गया है। सड़क...