मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मोतीपुर। जसौली काटा चौक स्थित नवनिर्मित मंदिर में शनिवार को शनिदेव की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञ समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सुबह से प्रतिमा का अभिषेक-पूजन होगा। दोपहर 12 बजे प्राण-प्रतिष्ठा के बाद महाआरती की जाएगी। दिनभर मंदिर में शनिदेव महाराज की आराधना की जाएगी। मंगलवार को मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की जाएगी। इस मौके पर अध्यक्ष अरुण सिंह, राघवेंद्र सिंह, संजीव सिंह, चिंटू सिंह, नवल सिंह, राजमोहन तिवारी, रंजन कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...