मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव में एक विवाहिता कविता कुमारी देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसके पिता ने दहेज में दो लाख रुपये नहीं मिलने पर पिटाई के बाद पेट्रोल छिड़कर उसकी हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। उन्होंने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कविता के पति अजय महतो, देवर मंजय महतो, ससुर प्रभु महतो, सास सीता देवी को नामजद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विवाहिता के पिता कथैया थाना के श्रीरामपुर गांव निवासी विश्वनाथ महतो ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी कविता की शादी दस मार्च 2018 में प्रभु महतो के पुत्र अजय महतो के साथ कराई थी। उस समय उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार, उपहार स्वरूप बाइक, इलेक्ट्रॉनिक समेत हजारों रुपए का सामान आदि दिए थे। शादी क...