मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनएच स्थित गन्ना अनुसंधान संस्थान केंद्र के समीप गुरुवार को वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची एनएचएआई की एंबुलेंस से नगर परिषद के वार्ड चौदह निवासी मो. जाकिर के पुत्र जख्मी मो. जाहिद (24) को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। परिजन उसे मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया कि मो. जाहिद बाइक से मुजफ्फरपुर जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे वाहन ने ठोकर मार दी। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। जख्मी युवक के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...