मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत जतौलिया पंचायत भवन पर लगे शिविर मे मंगलवार को दो पक्षों मे हाथापाई हो गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। हाथापाई में सेमरा निवासी अर्जुन कुंवर की पत्नी सह पूर्व जिप सदस्या अनिता देवी और माधोपुर मधु निवासी जगत नारायन तिवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। अनिता देवी का एक हाथ टूट गया। उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, जगत नारायन का सीएचसी में इलाज हुआ। उसके कान के पास गंभीर जख्म हैं। अनिता ने नगर थाने में जगत नारायन सहित अन्य के खिलाफ बयान दर्ज कराया है। वहीं, जगत नारायन ने बरुराज थाना मे अनिता के पति सहित चार के खिलाफ शिकायत की है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि जगत नारायन ने शिकायत की है। अब तक अनिता की शिकायत नहीं मिली है। नगर थाना से बयान आने प...