मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की जटोलिया पंचायत के मुखिया मनटून चौधरी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई। इससे मुखिया समेत उनका पूरा परिवार दहशत में है। इस बाबत मुखिया बरुराज थाना क्षेत्र के काशी छपरा गांव निवासी मनटून चौधरी ने नरवारा निवासी धीरज कुमार पांडे को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। मुखिया ने पुलिस को बताया कि नौ अगस्त को रक्षा बंधन के दिन वह अपनी पत्नी के साथ ससुरार गए थे। वहां मोबाइल को साइलेंट मोड में कर चार्ज में लगा दिया था। कुछ समय बाद जब वह मोबाइल चेक कर रहे थे तभी उनके मोबाइल पर एक नंबर से दसवीं बार कॉल आई। कॉल रिसीव करने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी। बताया कि कॉल डीटेल से फोन करने वाले की पहचान बरुराज थाना क्षेत्र के नरव...