मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मोतीपुर। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड स्थित मोतीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिंगनल के समीप सोमवार को मालगाड़ी से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मोतीपुर थाने के एसआई नीरज कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग ट्रेन पकड़ने के लिए पैदल रेल ट्रैक के किनारे से मोतीपुर की ओर जा रहा था, तभी मोतिहारी से मुजफ्फरपुर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि बुजुर्ग की पहचान नहीं हुई है। शव को 72 घंटे तक पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...