मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत बरुराज के ईओ डॉ. जयचंद्र अकेला पर भ्रष्टाचार, लूट-खसोट एवं मनमानी का आरोप लगा वार्ड पार्षदों ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। इस दौरान पार्षदों ने अपनी छह सूत्री मांगों को भी उठाया। वहीं, इसकी सूचना पर डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर पहुंचे बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। इससे पहले पार्षद भागवत साह ने कहा कि ईओ के आने के बाद बीते डेढ़ साल में प्रखंड में विकास कार्य व योजनाएं ठप पड़ गई हैं। मुख्य पार्षद समेत अन्य पार्षदों की ओर से बार-बार कहने के बावजूद प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के दूसरे चरण का डाटा विभाग को नहीं भेजा गया। इससे लाभुकों को लंबित राशि का भुगतान नहीं हो सका। इस दौरान पार्षदों ने बीडीओ को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन ...