मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। महमदपुर बल्मी चौक के समीप गुरुवार को बेकाबू डंपर से कुचलकर इंटर की छात्रा की मौत हो गई। वह साइकिल से कोचिंग जा रही थी। छात्रा जगदीशपुर कुशाही निवासी महेंद्र पंडित की पुत्री मीरा कुमारी (14) थी। मृतका प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीपुर की छात्रा थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल से कुछ दूर पानापुर ओपी पुलिस ने डंपर को पकड़ लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा। घटना से आक्रोशित लोगों ने मोतीपुर-साहेबगंज पथ को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और छात्र नेता रवि कुमार ने लोगों को समझाकर शांत कराया। करीब आधे घंटे बाद सड़क से आवागमन शुरू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...