मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता मोतीपुर में बियाडा को आवंटित भूमि के निजी होने का दावा किया जा रहा है। इस कारण से वहां पर चहारदीवारी का निर्माण रुका है। दो रैयतों ने दावेदारी प्रस्तुत की है। जमाबंदी के कागजात भी मोतीपुर क्लस्टर के उप महाप्रबंधक को सौंपे गए हैं। उप महाप्रबंधक ने कार्यकारी निदेशक (उत्तर) बियाडा, पटना को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। बताया गया कि बिहार राज्य चीनी निगम मोतीपुर इकाई की 897.40 एकड़ भूमि बियाडा को हस्तांतरित की गई थी। इसमें से खाता संख्या 2445, खेसरा 15638 में रकबा 7.98 एकड़ भूमि बियाडा को हस्तांतरित है। यह औद्योगिक क्षेत्र बरियारपुर की आईपी 33 की भूमि है। इसका दाखिल-खारिज भी बियाडा के पक्ष में हो चुका है। वर्ष 2023-24 में बियाडा ने आयडा के माध्यम से आंतरिक सड़क और नाला निर्माण करा...