मुजफ्फरपुर, फरवरी 11 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोतीपुर-सरैया पथ स्थित क्षेत्र के विद्युत कार्यालय के समीप बाइक की ठोकर से छह वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। बच्चा विद्युत कार्यालय के पास रहने वाले रामजी राम का पुत्र रोहित कुमार है। घटना के बाद बाइक सवार भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि बच्चा खेलने के क्रम में एसएच-86 मोतीपुर-सरैया पथ पर पहुंच गया। इस दौरान पीछे आई तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...