समस्तीपुर, अगस्त 5 -- रोसड़ा। प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मोतीपुर के पंचायत सरकार भवन सभागार में पंचायत विकास सूचकांक (पीएआई) 2.0 डेटा के ऑनलाइन सत्यापन के लिए विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा की अध्यक्षता मुखिया प्रेमा देवी ने की। इसमें पंचायत सचिव नंदकुमार पोद्दार, पंचायत कार्यपालक सहायक रचना कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक मनोज कुमार, विकास मित्र अमरजीत कुमार, रोजगार सेवक रंजीत साहू, कृषि समन्वयक मुकेश कुमार एवं राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार मौजूद थे। इसके अलावा सभी वार्ड सदस्य, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम समेत सैकड़ों ग्रामीण भी ग्रामसभा में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...