मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। झिंगहा चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में शुक्रवार को नवजात की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, गंभीर हालत में प्रसूता को मेडिकल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर्सिंग होम की एक महिला समेत दो चिकित्सकों को हिरासत में लिया है। प्रसूता के भाई पहाड़चक निवासी अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बहन को प्रसव के लिए झींगहा चौक स्थित शशिभूषण कुशवाहा के नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां नवजात की मौत हो गई। वहीं, बहन की स्थिति बिगड़ गई। थानेदार राजन कुमार पांडे ने बताया कि महिला समेत दो कर्मियों को हिरासत में लिया गया था, जिसे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है। पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...