मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाना से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित आभूषण की दो दुकानों को सोमवार रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दोनों दुकानों से नकद 10 हजार रुपये समेत करीब साढ़े आठ लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए। इसकी जानकारी मिलने के बाद सुबह जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम को स्थानीय दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना था कि थाना के पास दो दुकानों से एक ही रात चोरी हो गई और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना की बाबत पीड़ित आभूषण व्यवसायी बरुराज के वार्ड-13 निवासी गैलाल साह ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। अहले सुबह स्थानीय लोगों ने मोबाइल पर सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। दुकान खोलने पर अंदर सामान बिखरा पड़ा था। दुकान से करीब 50 हजार...