मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनएच 27 स्थित महमदपुर बलमी चौक पर रविवार को दो ट्रकों की भिड़ंत में यूपी के महाराजगंज निवासी इम्तियाज खान की मौत हो गई। वहीं, उपचालक जख्मी हो गया। उसकी पहचान नहीं हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल में भर्ती कराया, जहां चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद आधे घंटे तक आवागवन ठप रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक स्टीयरिंग में फंस गया था, जिसमें दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि उपचालक का इलाज चल रहा है। दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...