मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के अंजनाकोट टोले फुलार गांव में गुरुवार की रात दिव्यांग प्रमोद राम की पिटाई कर दी। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर जख्मी प्रमोद राम ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें विक्की कुमार राम, सोनू कुमार, उपेंद्र राम को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि दरवाजे पर बैठा था, तभी सभी आरोपित आ धमके और दिव्यांग कहकर चिढ़ाने लगे। विरोध करने पर पिटाई कर दी। थानेदार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...